“गौलापार वृद्धाश्रम और बाल संस्कार केंद्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार, एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन मे सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 23.08.2024 को गौलापार वृद्धाश्रम एवं बाल संस्कार केंद्र मे विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान वरिष्ठ नागरिको को उनको अधिकार, वृद्धावस्था पेंशन, तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण संबंधित कानून एवं योजनाओं पर जागरूकता शिविर वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार और इस बात से अवगत कराया गया कि भरण पोषण में भोजन कपड़े निवास चिकित्सा देखभाल अधिकार सम्मिलित है कि जानकारी दी गई।
उपरोक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, निःशुल्क विधिक सहायता, लीगल एड क्लिनिक, स्थाई लोक अदालत, मासिक लोक अदालत, राष्ट्रीय लोग अदालत,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, हेल्पलाइन पोर्टल आदि विषयों पर जागरूक किया गया।