उझानी में दंपती पर हमला : महिला की हत्या, पति घायल, 40 हजार रुपये लूटे।

ख़बर शेयर करें -

उझानी में दंपती पर हमला: महिला की हत्या, पति घायल, 40 हजार रुपये लूटे।

 

उधम सिंह राठौरप्रधान संपादक

 

उझानी, बदायूं – दिल्ली से घर लौट रहे दंपती पर मंगलवार तड़के बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना उझानी के राजनगर कॉलोनी में हुई जहां चार बदमाशों ने दंपती को लूट लिया। सरताज और उनकी पत्नी निदा दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते थे और मंगलवार सुबह करीब चार बजे बस से उतरने के बाद वे पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे राजनगर कॉलोनी के पास पहुंचे, चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका में बड़ा हवाई हादसा: यात्री विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकराया, 18 शव बरामद की खबर।

 

 

 

बदमाशों ने दंपती से मोबाइल और 40 हजार रुपये लूटे। जब सरताज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसकी पत्नी निदा की गला रेतकर हत्या कर दी। सरताज खुद को बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कड़े निर्देश व कार्यवाही से नशे के तस्करों में खलबली, गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 01 चरस तस्कर भी गिरफ्तार।

 

 

 

पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बदमाशों की तलाश जारी है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा का अपराध पर लगातार प्रहार हार-जीत की बाजी लगाने वाले 11 जुआरियों को 02 लाख से अधिक रुपये के साथ किया गिरफ्तार।