डीसीएम और ट्रक की भिड़ंत: चालक समेत तीन की मौत, एक गंभीर घायल।

ख़बर शेयर करें -

डीसीएम और ट्रक की भिड़ंत: चालक समेत तीन की मौत, एक गंभीर घायल।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब पांच बजे कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के निकट एक डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस गंभीर हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में बड़ा GST एक्शन: आभूषण व्यापारी से 3 करोड़ की अघोषित बिक्री का भंडाफोड, होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

 

 

 

हादसे के समय ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे धौरहरा सीएचसी भेजा गया है। डीसीएम चालक सकटू (35) पुत्र रघुनाथ निवासी जम्हौरा और मिश्री लाल (55) पुत्र मंगल, निवासी जम्हौरा थाना पढुआ भी इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में शामिल हैं। ट्रक चालक की पहचान अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल की बड़ी कार्रवाई: 918 ग्राम चरस बरामद, तस्कर स्कूटी सहित गिरफ्तार।

 

 

 

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।