रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.75 हजार रुपए की ठगी।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

बाजपुर – यहां टप्पेबाजों ने एक युवक को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 6.75 की चपत लगा दी। रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बाजपुर कोतवाली पुलिस से रकम वापस करने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने इस मामले में नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी है। बृहस्पति को सपा नेता अरविंद यादव के नेतृत्व में कुछ लोगों ने कोतवाली पहुंचकर वहां मौजूद उपनिरीक्षक बीजी गोस्वामी से मुलाकात कर इस मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 निवासी मोहम्मद ताजीम ने बी-टेक का कोर्स किया है और नौकरी की तलाश में जुटा हुआ था।इस दौरान उसकी मुलाकात बाजपुर निवासी के एक निजी अस्पताल में जम्मू कश्मीर के रहने वाले व्यक्ति से हुई। उसने भारतीय रेलवे में उसकी उच्च पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया और 12 दिसंबर 2020 को अपने निजी बैंक खाते में आरोपी ने पचास हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए तथा तीन जनवरी 2021 को 6 लाख 25 हजार रुपए अपनी पहचान के ही तीन अन्य लोगों की मौजूदगी में आरोपी को कैश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली से पहले एसडीएम की कार्रवाई, बताशा फैक्ट्री में औचक छापेमारी।

 

आरोप लगाया कि इतने दिनों बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली जब इस मामले में आरोपी से बातचीत की गई तो उसने रकम लौटाने का भरोसा दिलाया। लेकिन बार बार तकदा करने पर आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने रकम न लौटने की धमकी देते हुए पीड़ित को जान से हाथ धोने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच की कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *