बैक लूटकांड में पुलिस के हाथ खाली, बैक आफ बड़ौदा डकैती प्रकरण।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

खटीमा- बैंक आफ बड़ौदा में हुई 4.83 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब भी कोई अहम सुराग नहीं लगा है। वही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। पुलिस और एसओजी की टीमें लूटेरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की टीम विभिन्न क्षेत्रों में इस मामले को लेकर काम कर रही है। पुलिस और एसओजी बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी बारीकी से जांच रही है जिससे जल्द से जल्द इस लूटकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। कड़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस के हाथों कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। आपको बता दें कि बीते रोज दिनदहाड़े दो बदमाशों ने तमंचों और चाकू के बल पर खटीमा क्षेत्र के झनकट की बैंक आफ बड़ौदा की ब्रांच की शाखा प्रबंधक कुसुमलता सहित चार अन्य बैंक कर्मचारियों को लाकर कक्ष में बंद कर चार लाख 83 हजार रुपए रुपए लूट लिए थे, वहीं बैक के मुख्य द्वार पर ताला जड़ कर यह लूटेरे नौ दो ग्यारह हो गये थे।लूट का पता उस समय चला जब बैंक शाखा प्रबंधक का एक कर्मी किसी काम से बैंक से बाहर गया था और जब वह वापस लौटा तो बैक में ताला जड़ा हुआ था। वही कोई भी बैक कर्मी नजर नहीं आ रहा था। संदेह होने पर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची तो पता चला कि शाखा प्रबंधक सहित चार बैंक कर्मचारियों को बैक के लाकर कक्ष में बंद कर बैंक को लूटा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर पीएनजी कॉलेज रामनगर में शिविर आयोजित, 200 छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित।

 

इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर दी। लेकिन जब तक बदमाश पुलिस के हत्थे चढते वह दूर निकल गए थे। जिसके बाद पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के साथ ही आसपास की दुकानों पर लगें सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया। इस लूट के खुलासे के लिए एस ओ जी की टीम को सक्रिय किया गया है।एस ओ जी पुलिस टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा भूपेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।यह टीमें अलग-अलग हिस्सों में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारों से पहले हलदुआ चेकपोस्ट पर खाद्य सामग्री की सघन जांच, दूध, पनीर, दही और खोया के नमूने लिए गए, मिलावट पर विभाग ने सख्त चेतावनी दी।

 

उन्होंने कहा कि पुलिस आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के अलावा पूछताछ करने के साथ ही संदिग्ध अपराधियों के रिकॉर्ड खंगाल रही है। जल्द ही इस मामले के आरोपित लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही इस लूटकांड का जायजा लेने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी भी खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच करें। उन्होंने भी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *