आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की मुहिम रंग लाई सरकार करेगी स्थाई नियुक्तियां।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

देहरादून – कोरोना काल में आउटसोर्सिंग पर नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई करने के लिए धामी सरकार ने पहल शुरू कर दी है।अब लंबे समय से हड़ताल पर बैठे इन आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को जल्दी ही बड़ी राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि कोविड काल के दौरान पूरे राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आउटसोर्सिंग के तौर स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त किया गया था।जिनका अनुबंध 31 मार्च 2022 को सम्माप्त हो गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने इन आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। नौकरी जाने से खफा इन स्वास्थ्य कर्मियों ने राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। वही रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। प्रदेश भर में इन स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी राज्य सरकार को दी थी।

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

जिसके बाद सरकार ने इन आंदोलित स्वास्थ्य कर्मियों की सुध ली। वही विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इन स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई रूप से नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। जिसके बाद आंदोलन कर रहे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी राहत देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। धामी सरकार आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों की स्थाई नियुक्ति के लिए कुछ नियम लागू करने का खाका तैयार कर रही है। जिसके बाद आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को स्थाई रूप से नियुक्त किया जाएगा।इस खबर ने आंदोलन कर रहे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी राहत पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने जीता देवभूमि सहोदया सीबीएसई इंटर स्कूल अंडर–19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब।

 

आपको बता दें कि बीती रोज रुद्रपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों को खटीमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी, कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने अपना समर्थन दिया था। विधायक भुवन कापड़ी ने इस मामले को सदन में उठाने की बात कही थी। वही कल दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने इस बात की घोषणा कर दी है। जिसके बाद आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *