रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – नशे की आदत इंसान को राक्षस बना देती है। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में नशेड़ी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।इस नशेड़ी ने नशे की हालत में अपने ही घर को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद अपनी दुध मुही मासूम बच्ची को आग में झोंकने का प्रयास किया। वही इस नशेड़ी ने अपनी पत्नी को भी भी आग के हवाले करने की कोशिश की शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। अग्निशमन विभाग ने जब तक आग पर काबू पाया,तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसके उसे कोतवाली लाया गया। पुलिस ने नशेड़ी की परिवार की सहमति के बाद उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया। रुद्रपुर के निकटवर्ती गांव धर्मपुर निवासी यशोदा ने अपने परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति शुभम चौधरी नशे का आदी हैं।वह नशे में चूर होकर उसके साथ मारपीट करता रहता है। वही शुभम के परिवार के लोग भी उसके साथ मारपीट करते हैं।
यशोदा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को भी उसका पति शुभम नशे में चूर था, उसने उसके साथ मारपीट की और सोने का मंगल सूत्र कान की बालियां और मोबाइल छीनकर ले गया। उसके बाद वह घर वापस आया और उसने अपने घर में आग लगा दी। महिला का आरोप है कि उसने अपनी एक साल की मासूम बच्ची को आग झोंकने की कोशिश का प्रयास किया।
कड़ी मशक्कत के बाद महिला ने अपनी ओर अपनी बच्ची की जान बचाई। दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। परिवार के लोगों की सहमति पर उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है।
