चलती कार में कत्ल: महिला की हत्या का पुलिस को सुराग नहीं, मुख्य आरोपी अब भी फरार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
हमीरपुर के जरिया थाना इलाके में शनिवार रात चलती कार में महिला अमन यादव की गला घोंटकर हत्या और परिवार को मारने की साजिश का मामला पांच दिन बाद भी अनसुलझा है। पुलिस की चार टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपियों त्रिभुवन उर्फ चतुर सिंह और वीर सिंह का कोई सुराग नहीं मिला है। ये दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं और फरार चल रहे हैं।
पुलिस का अभियान जारी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं, जो कानपुर, कानपुर देहात, औरैया और हमीरपुर सहित आसपास के जिलों में आरोपियों की तलाश कर रही हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
दो गिरफ्तार, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला
इस मामले में पुलिस ने कार चालक संजीव और एक अन्य आरोपी कल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है, लेकिन इनसे हुई पूछताछ में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अब फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जता रही है।
परिवार पर नजर, बैकग्राउंड की जांच
पुलिस दोनों फरार आरोपियों के परिवारों से पूछताछ कर रही है और उनके बैकग्राउंड की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से इस जघन्य हत्या के पीछे की साजिश का खुलासा हो सकेगा।
मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयासरत हैं, और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश होने की उम्मीद की जा रही है।