मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भंडार बरामद, दो भाई गिरफ्तार।

मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भंडार बरामद, दो भाई गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

मेडिकल स्टोर पर एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं का भंडार बरामद, दो भाई गिरफ्तार।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

बुधवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने सिसैया में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त कीं। इस कार्रवाई में 250 इंजेक्शन स्टोर से और 5700 इंजेक्शन, डेढ़ लाख कैप्सूल, 57 हजार टैबलेट एक गोदाम से बरामद हुईं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक दो भाइयों, हरपाल सिंह और राजेश कुमार, को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की तस्करों पर सख्त कार्रवाई, वनभूलपुरा पुलिस ने पकड़ी 11 पेटी अवैध शराब।

 

 

ग्रामीणों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, जबकि एएनटीएफ ने बताया कि ये नशीली दवाइयां बरेली के बहेड़ी से सप्लाई की जा रही थीं। टीम की छापेमारी में आठ घंटे तक कार्रवाई चली, जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर भी शामिल थे।