*एक यूट्यूबर ने खुद को हाइलाइट करने के लिए किया हाई प्रोफाइल ड्रामा* *दिव्यांग होने के दावे की सच्चाई को किया उजागर, स्कूटी चला एवं तेज गति से पैदल आने का वीडियो वायरल*
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
दीपक सुयाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस महानिदेशक से मिलने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ झड़प कर रहा है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि वह डीजीपी महोदय से अकेले में मिलना चाह रहा था, पुलिस द्वारा उसे समय भी दिया गया था। अचानक फेमस होने के चक्कर मे वीडियो में वह खुद को दिव्यांग बताते हुए विवाद करने लगा। यह घटना 26 सितंबर 2024 को हुई थी, जब पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, अभिनव कुमार, नैनीताल का भ्रमण कर रहे थे। वीडियो के अनुसार, दीपक सुयाल का यह व्यवहार फेमस होने के लिए ड्रामा प्रतीत हो रहा है।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें दीपक सुयाल स्कूटी खड़ी करके आमजन की तरह पैदल चलते नज़र आ रहा है। इस वायरल वीडियो ने उसके दिव्यांग होने के दावे की सच्चाई को उजागर कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि उसने झूठे दावे किए थे।
इस घटनाक्रम ने न केवल उसकी विश्वसनीयता को सवालों के घेरे में डाल दिया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों की आलोचना का कारण बना है।