महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
ऋषिकेश: आम बाग क्षेत्र के एक फ्लैट में एक 20 वर्षीय महिला कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान जबलपुर, मध्य प्रदेश निवासी मेघा तामिया के रूप में हुई है, जो दिसंबर 2023 से नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में कार्यरत थीं।
घटना 24 सितंबर 2024 की है, जब मेघा अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद ऋषिकेश के आम बाग गली नंबर 3 स्थित फ्लैट में वापस आईं। आधी रात को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। अगले दिन सुबह जब उनकी रूममेट ड्यूटी से वापस आई, तो उसने मेघा को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आईडीपीएल चौकी के एएसआई मनोज रावत ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि मेघा डिप्रेशन से पीड़ित थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।