बैंक कर्मचारियों पर 80 हजार रुपये की हेराफेरी का आरोप, मामला दर्ज।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
लक्सर: बहादरपुर गांव निवासी ताहिर हसन के खाते से लगभग 80 हजार रुपये बिना अनुमति के दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। आरोप है कि बैंक के शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी ने मिलकर यह अनधिकृत ट्रांजेक्शन किया। खास बात यह है कि इस ट्रांजेक्शन का मैसेज खाता धारक के फोन पर नहीं आया, जिससे उन्हें इस गड़बड़ी का कोई अंदाजा नहीं हो सका।
ताहिर हसन का लक्सर स्थित बैंक की एक शाखा में खाता है। जुलाई 2023 में उन्होंने क्रेडिट कार्ड पर 1.25 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि खाते में आने के 10 दिन के भीतर, शाखा प्रबंधक और एक कर्मचारी की मिलीभगत से 79,757 रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए गए। आरोप यह भी है कि ट्रांजेक्शन के दौरान ताहिर हसन के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लेनदेन के मैसेज की सुविधा को भी बंद कर दिया गया, ताकि उन्हें कोई सूचना न मिल सके।
जब ताहिर हसन ने पैसे निकालने के लिए बैंक का दौरा किया, तब उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने तुरंत लक्सर कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया। ताहिर के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने शाखा प्रबंधक और कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए।
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।