शहर में खुलेआम नशा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 23 लोगों का चालान।

शहर में खुलेआम नशा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 23 लोगों का चालान।
ख़बर शेयर करें -

शहर में खुलेआम नशा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 23 लोगों का चालान।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

शहर में सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान चलाकर 23 लोगों का चालान किया। एक युवक को नशे की हालत में कार चलाते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी कार सीज कर दी गई। इसके अलावा, पुलिस ने दो नाबालिगों को बिना लाइसेंस बाइक चलाते हुए पकड़ा और उनकी बाइक भी जब्त कर ली। हालांकि, दोनों नाबालिगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंचम वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सीएम धामी की बड़ी मंजूरी — 768.31 करोड़ की धनराशि जारी

 

खुलेआम शराब और नशा, लोगों से अभद्रता

शहर के कई स्थानों जैसे सोलानी पार्क, गंगनहर किनारे, नगर निगम पुल, बोट क्लब, रोडवेज बस स्टैंड, रुड़की टॉकीज और मलकपुर चुंगी के पास शाम ढलते ही लोग खुलेआम शराब और अन्य नशा करने लगते हैं। नशे की हालत में ये लोग राहगीरों, खासकर महिलाओं और युवतियों से अभद्रता करते पाए गए हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

पुलिस का अभियान जारी रहेगा

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन करने वालों के खिलाफ इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।