रामनगर: चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर: चोरी के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

 

दिनांक 05.10.24 को वादी मौ0 असलम पुत्र  रहमत साह निवासी शक्तिनगर पूछड़ी, तहसील रामनगर, व अन्य स्थानीय लोग अभियुक्त इमरान पुत्र वकील निवासी नागा बाबा मन्दिर के पास, रामनगर जिला नैनीताल को पूंछड़ी स्थित वादी के घर से चोरी किये गये सामान एक पतेली तांबे की।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर परिवहन विभाग की सघन कार्रवाई, 168 वाहनों के चालान।

 

 

 

एक प्लेट मुड़ी तांबे की व बिजली की जाली, बायर तावे के दो गुच्छे को लेकर थाने आये जिसे थाना हाजा पर पुनः गिरफ्तार कर वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 295/24/24 धारा 305(ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर अभियुक्त इमरान पुत्र वकील निवासी नागा बाबा मन्दिर के पास, रामनगर जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।