आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान के साथ तैयार किए कई मचान, जिससे बाघ को ट्रेंकुलाइज कर उसको पकड़ा जा सके।

ख़बर शेयर करें -

नाज़िम कुरैशी – संवाददाता

हल्द्वानी फतेहपुर रेंज में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुके आदमखोर बाघ को वन विभाग अभी तक नहीं पकड़ पाया है. ऐसे में स्थानीय लोगों में रोष है, बाघ को पकड़ने के लिए राममनगर गुजरात से आई 36 सदस्यीय टीम बाघ को रेस्क्यू करने के प्रयास में जुटी हुई है, लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली है. वहीं बीते दिन तीन मवेशियों को निवाला बनाए जाने के बाद लोग खौफजदा हैं वन विभाग और गुजरात से आई टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में कई मचान तैयार किए हैं। जिससे बाघ को ट्रेंकुलाइज कर उसको पकड़ा जा सके. इसके अलावा डेढ़ सौ से अधिक वन कर्मियों के अलावा 80 कैमरा ट्रैप और पिंजरा भी लगाए गए हैं, लेकिन बाघ पकड़ से बाहर है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्व मनाओ, पर कानून मत भूलो— दीपावली से पहले SSP नैनीताल के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को पकड़ा, भारी मात्रा में नगदी बरामद*

 

वहीं शनिवार को जंगल से लगे भदुनी गांव में तीन मवेशियों को निवाला बनाए जाने के बाद लोग खौफजदा हैं. बाघ पिछले 3 महीने में 6 लोगों को निवाला बना चुका है. वहीं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने आदमखोर बाघ को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं और आदमखोर बाघ को मारने के लिए शूटर पहुंच चुके हैं. ट्रेंकुलाइज का दल आदमखोर बाघ के सर्च अभियान में जुट गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने की कौशल विकास विभाग की समीक्षा, युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने पर दिया जोर

 

वही कोसी रेंज रामनगर के डीएफओ चन्द्रशेखर ने बताया वनविभाग फ़तेहपुर रेंज में टाइगर द्वारा पिछले कुछ महीनो से ग्रामीणो पर हमला किया जा रहा है। जिसमे कई ग्रामीणों की मृत्यु भी हो चुकी हैं। उसी को देखते हुए यहां पर रेस्क्यू ओपरेशन चलाया जा रहा है टाइगर को खोजने के लिए जगह – जगह मचान बनाये गए है जिसमे टीम रात में बैठती है और टाइगर की गतिविधि पर नज़र रखती है। जल्द की टाइगर को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *