दुकान पर गई महिला से छेड़छाड़ शोर मचाने पर जमा भीड़ ने दुकानदार को जमकर धुना।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – दुकान पर सामान लेने गई महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा निवासी एक महिला ने बताया कि वह बीते रोज सुबह ईदगाह खेड़ा में दुकान पर सामान लेने गई थी। महिला का आरोप है कि दुकानदार ने उसका हाथ पकड़ उसे दुकान के अंदर खींचने की कोशिश की। वही आरोप है कि दुकानदार ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। महिला ने उन्हें अपने साथ किए गए अभद्र व्यवहार की कहानी सुनाई। जिसके बाद गु्स्से से लाल पीले लोगों ने दुकानदार को पकड़ कर जमकर धुन दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस आरोपी दुकानदार को कोतवाली ले आई।

यह भी पढ़ें 👉  गांधी पार्क में सामूहिक वंदे मातरम् गायन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, 150 वर्ष पूर्ण होने पर दिया एकता-राष्ट्रभक्ति का संदेश।

 

जहां महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। हालांकि दुकानदार का कहना है कि सामान के 1350 रुपए मांगने पर महिला ने दुकानदार से विवाद शुरू कर दिया था। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *