उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर – थाना क्षेत्र के मालधन गांव में पुलिस अभिरक्षा में एक आरोपी की मौत के बाद मृतक के परिजनों द्बारा पुलिस पर मृतक से मारपीट करने का आरोप लगाने के बाद उपजे विवाद को शान्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मालधन चौकी प्रभारी व पांच सिपाहियों को चौकी से हटा दिया है। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। विदित हो कि मालधन गांव के तुमडिया डैम निवासी पैतालीस वर्षीय राज सिह को पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार हवालात मे राज सिह की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया। वहां से उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान मंगलवार को राज सिह की मौत हो गई।
राज सिह के बेटे जीवन सिह ने अपने पिता की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके पिता के साथ मारपीट की जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। जीवन सिह ने बाकायदा मालधन चौकी इंचार्ज प्रकाश चन्द्र तथा पांच सिपाहियों पर उसके पिता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी और आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। राज सिह का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया। इस बीच सैकड़ों ग्राम वासी मृतक के घर पर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करने लगे।
शान्ति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरवंश सिह, कोतवाल अरूण कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मालधन गांव. पहुंच गया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को राज सिह की मौत की निष्पक्ष जांच कराने व दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद राज सिंह की शव यात्रा निकाली गई।एहतियात के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस फोर्स भी शव यात्रा मे शामिल हुआ। राज सिंह की चिता को मुखाग्नि उसके. बेटे जीवन ने दी। पुलिस अधिकारियों ने. बताया कि मालधन चौकी इंचार्ज प्रकाश चंन्द्र सहित आरोपी सिपाही जयवीर, प्रदीप, कमल, व ललित गोस्वामी को चौकी से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दरोगा नरेन्द्र कुमार व चार अन्य सिपाहियों को मालधन मे तैनात किया गया है।
