रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर – शहर में नाले में मिलें शव से सनसनी फ़ैल गई।शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे पुलिस हत्या का संदेह जता रही है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि भूरारानी क्षेत्र में एक नाले में लाश पड़ी है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय कुमार सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई।
सीओ सिटी रूद्रपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। घटना को लेकर हत्या का संदेह जता जा रहा है।
