ढिकुली गांव में कॉर्बेट के बाघ का आतंक: महिला को बनाया शिकार, इलाके में फैली दहशत।

ख़बर शेयर करें -

ढिकुली गांव में कॉर्बेट के बाघ का आतंक: महिला को बनाया शिकार, इलाके में फैली दहशत।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर के ढिकुली गांव में कॉर्बेट पार्क से निकले एक बाघ ने गांव की एक महिला को अपना शिकार बना लिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, कौशल्या देवी, पत्नी लक्ष्मण सिंह, रोज़मर्रा की तरह लकड़ी लेने जंगल गई थीं। इस दौरान बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया और उन्हें खींचते हुए जंगल की ओर ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सभासद भुवन सिंह डंगवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 135 लोगों ने लिया लाभ।

 

 

यह घटना रिसोर्ट के सामने की बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोग महिला की खोजबीन में जुट गए। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर महिला को खोजने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक कौशल्या देवी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा का अपराध पर लगातार प्रहार हार-जीत की बाजी लगाने वाले 11 जुआरियों को 02 लाख से अधिक रुपये के साथ किया गिरफ्तार।

 

ग्रामीणों में बाघ के हमले के बाद भय का माहौल है, और वे लगातार वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। क्षेत्र में बाघों की बढ़ती गतिविधियों ने लोगों को चिंतित कर दिया है।