दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की फर्रुखाबाद में बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह ‘आज़ाद’ ने दिव्यांग समाज को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की फर्रुखाबाद में बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह 'आज़ाद' ने दिव्यांग समाज को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
ख़बर शेयर करें -

दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की फर्रुखाबाद में बैठक सम्पन्न, अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह ‘आज़ाद’ ने दिव्यांग समाज को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

फर्रुखाबाद, फैज़बाग: दिव्यांग युवा शक्ति संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आज फर्रुखाबाद के फैज़बाग स्थित हरपाल राजपूत जी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के अध्यक्ष दुर्वेश कुशवाह ‘आज़ाद’ जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने उपस्थित दिव्यांग साथियों को आश्वासन दिया कि संगठन उनके सुख-दुख में सदैव साथ खड़ा रहेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में 14 फरवरी को होगा 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन, तैयारियों की समीक्षा जारी।

 

 

दुर्वेश कुशवाह ‘आज़ाद’ ने कहा कि आज के समय में कई दिव्यांग संगठन कार्यरत हैं, परंतु उनमें से कुछ का उद्देश्य सिर्फ शोषण रह गया है। उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे दिव्यांग साथियों तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय संस्कृति के रंग में रंगा समारोह, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, रामनगर में मनाया गया भव्य बसंतोत्सव।

 

 

इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव और हरपाल राजपूत जी ने भी संगठन की दिशा और भविष्य पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया। फर्रुखाबाद टीम के राजेश कुमार , रमेश चंद्र जी, चंद्र भान राजपूत  और सुधीर कुमार  सहित कई गणमान्य सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  27 साल बाद कुंभ में मिला बिछड़ा पति, अघोरी साधु के रूप में देख दंग रह गई पत्नी! परिवार के लिए चौंकाने वाला खुलासा।

 

 

सभी सदस्यों ने एकमत होकर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और दिव्यांग समाज के लिए हर संभव सहयोग करने का वचन दिया।