खतना कार्यक्रम के दौरान भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

ख़बर शेयर करें -

वाराणसी: खतना कार्यक्रम के दौरान भाई की पिस्टल से चली गोली, बहन की मौत

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

वाराणसी के देवनाथपुरा इलाके में मंगलवार रात एक परिवार में हुए खतना कार्यक्रम के दौरान एक दुखद घटना घटी। बुनकर मोहम्मद अली की पत्नी निशी इलाही (28) की मौत उस समय हो गई जब उनके भाई आमिर इलाही ने अपनी पिस्टल से हवाई फायरिंग करने का प्रयास किया। गोली नहीं चलने पर आमिर ने पिस्टल को नीचे कर चेंबर में फंसी गोली निकालने की कोशिश की, तभी गोली चल गई और वह सीधे निशी इलाही के कंधे और सीने में जा लगी। निशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की ऐतिहासिक पहला : पदक विजेताओं के नाम पर लगेंगे 1600 रुद्राक्ष के पेड़।

घटना के बाद, परिवार ने शव को लेकर पुलिस से छिपाने की कोशिश की और उसे कच्चीबाग अपने घर ले गए। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाई और जैतपुरा थाने की मदद से महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं और भीमताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार।

 

 

पुलिस कार्रवाई:
दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने पति की तहरीर पर महिला के भाई आमिर इलाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि पिस्टल से गोली चलने का कारण भाई के बेटे के खतना कार्यक्रम के दौरान पिस्टल के चेंबर में फंसी गोली निकालने की कोशिश में हुआ फायर था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है और पिस्टल का लाइसेंस जांचने की प्रक्रिया भी चल रही है