एयरफोर्स स्टेशन परिसर में महिला ने फंदे से लटककर दी जान, मानसिक अवसाद का शक”

ख़बर शेयर करें -

एयरफोर्स स्टेशन परिसर में महिला ने फंदे से लटककर दी जान, मानसिक अवसाद का शक”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आगरा के एयरफोर्स स्टेशन परिसर स्थित सरकारी आवास में मंगलवार सुबह सेवानिवृत्त सार्जेंट राजकुमार राणा की पत्नी अनामिका (38) ने आत्महत्या कर ली। घर में उस समय पति मौजूद नहीं थे, और जब उनके बच्चे स्कूल जाने के लिए उठे, तो उन्हें मां को फंदे से लटका देखा। इस दृश्य को देखकर बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए दौड़े। इसके बाद पुलिस और एयरफोर्स अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने शॉर्ट फिल्म "जहर से जिंदगी तक" की रिलीज़।

 

 

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि अनामिका पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और उनका इलाज चल रहा था। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, और माना जा रहा है कि अवसाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काफिला रोककर जनता से की मुलाकात, पुराने परिचितों से जाना हालचाल।

 

 

राजकुमार राणा, जो कि मूल रूप से हापुड़ के छज्जूपुर के रहने वाले हैं, सितंबर में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद एयरफोर्स स्टेशन परिसर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। उनका 12 साल का बेटा कक्षा आठ और 8 साल की बेटी कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही हैं। मंगलवार को राजकुमार मेरठ में अपनी परीक्षा के लिए गए हुए थे, और उसी दौरान यह दुखद घटना घटी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल ने शॉर्ट फिल्म "जहर से जिंदगी तक" की रिलीज़।

 

 

 

एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार अनामिका पिछले 14 वर्षों से मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। मामले में आगे की जांच जारी है।