तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 70 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर मारी, मौत

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसा: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 70 वर्षीय समाचार पत्र विक्रेता को टक्कर मारी, मौत

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मंगलवार शाम करीब छह बजे बरेली के गांव अंडला में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 70 वर्षीय बालकिशन शर्मा को टक्कर मार दी। बालकिशन शर्मा समाचार पत्र विक्रेता थे और करीब 30 साल से इस पेशे से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’

 

 

बताया जाता है कि वह अपनी दुकान पर बैठे थे और सड़क पार करने के लिए जैसे ही उठे, बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

 

बालकिशन शर्मा की मौत से परिवार में शोक की लहर है। उनकी पत्नी मुन्नी देवी और अविवाहित बेटी नंदिनी शर्मा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।