नटराज चौक हादसा: नया-नया बना था ट्रक ड्राइवर, लाइसेंस भी नहीं था।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नटराज चौक (इंद्रमणि बडोनी चौक) के पास हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हादसे का मुख्य आरोपी विजय कुमार हाल ही में ट्रक ड्राइवर बना था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार रात, एक बेकाबू ट्रक ने नटराज चौक के पास सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को कुचल दिया। वहां एक विवाह समारोह के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार थी। इस हादसे में दिल्ली निवासी जतिन (23) और यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
अयोग्य चालक और लापरवाही:
आरोपी विजय कुमार पहले ट्रक में हेल्पर का काम करता था। कुछ समय पहले ही उसने ट्रक चलाना शुरू किया था, लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई:
- गिरफ्तारी: आरोपी को ढालवाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
- मुकदमा दर्ज: मृतक त्रिवेंद्र पंवार के भाई की शिकायत पर केस दर्ज हुआ।
- न्यायिक हिरासत: आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
- जांच जारी: फॉरेंसिक जांच के लिए चालक के ब्लड और यूरिन सैंपल भेजे गए हैं।
सवाल खड़े करती घटना:
यह घटना प्रशासन और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। बिना लाइसेंस के ट्रक चालक को कैसे जिम्मेदारी सौंपी गई? ऐसे अयोग्य चालकों की वजह से मासूम लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।