हल्द्वानी में एसपी ट्रैफिक की बड़ी कार्रवाई: ई-रिक्शा चालकों को दिए सख्त निर्देश।

हल्द्वानी में एसपी ट्रैफिक की बड़ी कार्रवाई: ई-रिक्शा चालकों को दिए सख्त निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एसपी ट्रैफिक की बड़ी कार्रवाई: ई-रिक्शा चालकों को दिए सख्त निर्देश।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी, 27 नवंबर 2024:
हल्द्वानी कोतवाली स्थित मीटिंग हॉल में आज श्री हरबंस सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने हल्द्वानी शहर के ई-रिक्शा चालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। बैठक में ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और सत्यापन की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदा कॉरिडोर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।

गोष्ठी के मुख्य बिंदु:

  1. प्रतिबंधित मार्ग:
    ई-रिक्शा के संचालन पर कुछ प्रमुख मार्गों में प्रतिबंध लगाया गया है:

    • बरेली रोड: मंगल पड़ाव से रोडवेज की ओर।
    • रामपुर रोड: सरगम सिनेमा से रोडवेज की ओर।
    • नैनीताल रोड: अल्मोड़ा अर्बन तिराहे से रोडवेज की ओर।

 

  1. पोशाक और पहचान पत्र अनिवार्य:
    सभी ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित पोशाक पहनने और पहचान पत्र साथ रखने के निर्देश दिए गए।
  2. राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर पूर्ण प्रतिबंध:
    ई-रिक्शा चालकों को राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर चलने की अनुमति नहीं होगी। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  3. सत्यापन प्रक्रिया:
    बैठक में बताया गया कि अब तक केवल 543 ई-रिक्शा चालकों का ही सत्यापन हुआ है। सत्यापन न कराने वाले चालकों को जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। सत्यापन न होने पर वाहन मालिक और चालक दोनों पर कार्रवाई होगी।
  4. सख्त प्रवर्तन:
    बरेली रोड और रामपुर रोड पर विशेष सतर्कता बरतने और नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा की कड़े निर्देश व कार्यवाही से नशे के तस्करों में खलबली, गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, 01 चरस तस्कर भी गिरफ्तार।

उपस्थित अधिकारी:

गोष्ठी में  ए.पी. बाजपेयी (सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी), नितिन लोहनी (सीओ हल्द्वानी),  शिवराज सिंह राणा (निरीक्षक यातायात), और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी और चालक भी इस बैठक का हिस्सा बने।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में यातायात नियमों का सख्त पालन, 29 वाहन चालान व स्कूलों में जागरूकता अभियान।

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस