भुवन पोखरिया को जेल भेज अकड़ का किया ईलाज* *पुलिस कार्यालय में घुसकर राजकार्य को किया था बाधित, कर्मचारियों से की थी अभद्रता, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता*

ख़बर शेयर करें -

*भुवन पोखरिया को जेल भेज अकड़ का किया ईलाज*

*पुलिस कार्यालय में घुसकर राजकार्य को किया था बाधित, कर्मचारियों से की थी अभद्रता, पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन में एसएसपी मीणा की टीम का बड़ा एक्शन — स्कॉर्पियो कार से पकड़ा 45 किलो अवैध गांजा, 01 गिरफ्तार*

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के चोरगलिया निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया द्वारा पुलिस कार्यालय में घुस कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला सामने आया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति की प्रस्तावित दून यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी पुलिस कार्यालय में भुवन पोखरिया पुत्र पीताम्बर दत्त पोखरिया निवासी ग्राम उमेदपुर न0 02 चोरगलिया द्वारा SSP कार्यालय में एलआईयू अधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर राजकार्य में बाधा डाली गयी।

यह भी पढ़ें 👉  *हर चुनौती को अवसर में बदला, हर सफलता में टीम को श्रेय दिया — यही रहा एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा का अंदाज़* *अपने कार्यकाल में 1130 तस्कर किये गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा जब्त* *कर्मचारियों ने कहा.. आपने हमें सिखाया कि पुलिसिंग सिर्फ ड्यूटी नहीं, एक जिम्मेदारी और जज़्बा है* *एसएसपी ने जनपद की जनता, मीडिया और पुलिस बल को दिया धन्यवाद*

 

 

 

जिस पर पुलिस अधिकारी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में उक्त के विरुद्ध फिर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत की गई है। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।