मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान शहर हल्द्वानी का डाइवर्जन प्लान*

ख़बर शेयर करें -

मूल निवास,भू कानून रैली के दौरान शहर हल्द्वानी का डाइवर्जन प्लान*

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

*नोट- यह डाइवर्जन प्लान दिनांक 21.12.2024 को रैली प्रारंभ होने से रैली समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।*

1-जब रैली कुसुमखेड़ा तिराहा से प्रारंभ होकर लालडांठ तिराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन-
▪️लामाचौड़ चौराहा से डायवर्ट होकर कटघरिया होते हुए ऊंचापुल से चौंफला चौराहा होते हुए चंबलपुल से पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल तिराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।

 

 

▪️कमलुवागंजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन हनुमान मंदिर तिराहा से डायवर्ट होकर ऊंचापुल तिराहा से चौफला चौराहा होते हुए चंबल पुल से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय खेल राज्यमंत्री व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने की शिष्टाचार भेंट।

 

 

 

2- जब रैली लालडांठ तिराहा से मुखानी चौराहा के मध्य रहेगी तब कालाढूंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर चंबलपुल होते हुए पंचक्की तिराहा से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

 

 

3-जब रैली मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा के मध्य रहेगी तब मुखानी चौराहा से जेल रोड तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धान मिल रोड की ओर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक विरासत कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर दिया जोर

 

 

4-जब रैली जेल रोड तिराहा से कालाढूंगी तिराहा के मध्य रहेगी तब-
▪️जेल रोड से कालाढूंगी तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन जेल रोड तिराहा से डायवर्ट होकर नवाबी रोड/मुखानी चौराहा की ओर जाएंगे।

 

 

▪️नैनीताल बैंक तिराहा से अर्बन बैंक तिराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर सीधे रोडवेज चौराहा की ओर जाएंगे।
▪️रोडवेज चौराहा से बर्फ वाली गली की ओर समस्त प्रकार वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का रोडमैप: उत्तराखंड को समृद्ध और प्रगतिशील बनाने की दिशा में कदम

 

 

 

▪️ओके होटल तिराहा से श्रीमान कमिश्नर महोदय आवास की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

5-जब रैली कालाढूंगी तिराहा से ओके होटल तिराहा के मध्य रहेगी तब बरेली रोड/ रामपुर रोड से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सिंधी चौराहा/ सिटी चौराहा पर रोका जाएगा व जब रैली का पिछला भाग कालाढूंगी तिराहा पास करेगा तब समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेंगे।

 

 

 

*स्टेडियम रोड/ ओके होटल से संचालित होने वाले टेम्पो बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।*