उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज दिनांक 25.4.2022 को श्रीमान प्रभागीय वनाधिकारी महोदय के निर्देशन में रामनगर रैन्ज व वन सुरक्षा बल के संयुक्त गश्त के दौरान जुडका क्षेत्र से दो डम्पर अवैध खनन में लिप्त को पकड़ा जिसे हल्दूआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।
