निकाय चुनाव मतगणना: तीन केंद्रों पर 100 टेबलों की तैयारी पूरी।

ख़बर शेयर करें -

निकाय चुनाव मतगणना: तीन केंद्रों पर 100 टेबलों की तैयारी पूरी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नगर निकाय चुनाव मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निर्बाध रूप से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को मेडिकल कालेज सभागार में 134 मतगणना सुपरवाइजर एवं 404 मतगणना सहायक एव मतगणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया जनपद मंे सभी निकायों के चुनाव में मतों की गणना हेतु तीन मतगणना केन्द्र बनाये गये है। नगर निगम हल्द्वानी,नगर पालिका कालाढूगी एवं नगर पंचायत लालकुआ की मतगणना एमबी इन्टर कालेज, नगर पालिका नैनीताल, भवाली एवं भीमताल की मतगणना जीजीआईसी नैनीताल तथा नगर पालिका रामनगर की मतगणना राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय रामनगर में होगी। इस हेतु सभी निकायों मंे मतगणना हेतु 100 टेबिलें लगाई गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून से पहले रामनगर प्रशासन सतर्क, किया मॉक ड्रिल अभ्यास।

 

 

जनपद में नगर निगम हल्द्वानी में मतगणना हेतु 56 टेबिल, नैनीताल में 14, भीमताल में 04, भवाली में 04, कालाढूंगी में 04, रामनगर में 14 एवं लालकुआ नगर पंचायत में 04 टेबिलों जनपद में नागर निकाय निर्वाचन मतगणना हेतु कुल 100 टेबिलें लगायी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हत्या के प्रयास के मामले में रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता — मुख्य आरोपी सहित 9 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

 

 

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एचबी चन्द्र ने कार्मिकों को मतगणना के दिन अध्यक्षों एवं सदस्यों के मत पत्रों को अलग अलग करने तथा वैध और अवैध मतों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारियों का पूरा ध्यान रखें। साथ ही निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों और आरओ हैंडबुक का अध्ययन कर मतगणना को सुव्यस्थित और त्रुटिरहित ढंग से संपादित करना सुनिश्चित करें। मतगणना कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना में उपस्थित रहंेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिलेगा अत्याधुनिक कैंसर उपचार केंद्र, निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर, आयुक्त दीपक रावत ने किया निरीक्षण।

 

 

 

 

उन्होेंने बताया जैसे ही मतगणना पेटी खोली जायेगी,गणना पर्यवेक्षक मतपेटियों की पहचान करना सुनिश्चित कर जांच कर, मतपेटियों से सभी मतपत्र टेबल पर बाहर निकाल ली जाए तथा गणना अभिकताओं को देखने का अवसर दिया जाए। प्रशिक्षण में समस्त एआरओ, मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक उपस्थित थे।