“महाकुंभ भगदड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए, मृतकों को मिलेगा Rs. 25 लाख मुआवजा”
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
प्रयागराज, 30 जनवरी: महाकुंभ में हुए भगदड़ हादसे में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संगम तट पर यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है और इस पर पूरी संवेदना व्यक्त की है। घटना की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार होंगे, जबकि पूर्व डीजी वी.के. गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डी.के. सिंह को आयोग में शामिल किया गया है। आयोग को एक निश्चित समय सीमा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को Rs. 25 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना के कारणों की गहन जांच करने के लिए पुलिस भी कार्रवाई करेगी। इस बीच, मुख्य सचिव और डीजीपी को गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए निर्देशित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रशासन ने कई दौर की समीक्षा बैठकें की थीं, फिर भी यह हादसा कैसे हुआ, इसकी गहरी जांच की जाएगी।”