ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के छात्रों ने साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली में लिया भाग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल, 29 जनवरी: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल कैंपस के 60 छात्रों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल और पुलिस विभाग के साइबर डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से साइबर सुरक्षा जागरूकता रैली में भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य साइबर अपराधों के प्रति आम जनता को सतर्क करना और ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व को उजागर करना था।
रैली की शुरुआत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, जिला न्यायालय, नैनीताल से हुई, जहां वरिष्ठ न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। छात्रों ने हाथ से बनाए गए पोस्टर और बैनर लेकर साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नारे लगाते हुए मार्च किया। पंत पार्क पहुंचने पर छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों को दर्शाने के लिए एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इसके बाद यह रैली मॉल रोड होते हुए मल्लीताल फ्लैट्स तक पहुँची, जहाँ छात्रों ने आम जनता को साइबर खतरों और ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा और डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपायों की जानकारी दी।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल के निदेशक, सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने छात्रों के इस सामाजिक योगदान की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की जागरूकता मुहिम समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस रैली को सफलतापूर्वक आयोजित करने में डॉ. फरहा खान, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
छात्रों की इस पहल को जनता और प्रशासन दोनों से सराहना मिली। इस प्रयास ने साइबर सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया।