SSP नैनीताल के निर्देश पर नशा तस्करों पर कड़ा वार, मुक्तेश्वर में 1.2 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का विवरण
गिरफ्तार तस्कर देव सिंह पुत्र नारायण सिंह (निवासी सुंदरखाल, मुक्तेश्वर, उम्र 44 वर्ष) खुद चरस तैयार कर हल्द्वानी में बेचने जा रहा था। लेकिन पुलिस चेकिंग में पकड़ लिया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विजय कुमार (चौकी प्रभारी ढाचुली) के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल बृजेश नयाल, जीवन नाथ और गुरजंट सिंह शामिल रहे। तस्कर के खिलाफ एफआईआर नंबर 3/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर जिलेभर में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।