रौशनी पाण्डेय – सह सम्पादक
बाल्मीकि समाज का सबसे बड़ा पर्व **श्रद्धा पर्व**जो केवल सेवा धर्म सिखाता है हर्षोल्लास के साँथ रामनगर स्तिथ सितावनी में मनाया गया, जिसमे सभी भक्तो हेतु भंडारे का आयोजन किया गया,इस आयोजन पर व इस चिलचिलाती गर्मी में सभासद भुवन सिंह डंगवाल, रजत राज द्वारा राहगीरों व श्रद्धालुवो के लिए सीतल जल की व्यवस्था की गयी।सभासद द्वारा बताया गया की यह श्रद्धालुवो हेतु एक छोटी सी सेवा की गयी जिसमे सभी भाइयो ने मिलकर इस कार्य को पूर्ण कर पुण्य अर्जन करने का सौभाग्य प्राप्त किया,कार्यक्रम में रजत राज, संजय बिष्ट, सूरज भाई, सुरेश भाई, नीरज भाई,सौरभ भाई, तरुण भाई, विजेंद्र भाई सभी ने सहयोग किया,खास तौर पर सबसे छोटे सेवक अंगद ने बहुत मेहनत की, जल सेवा टेड़ा गांव स्तिथ तिलमठ मंदिर से की गयी।
जिसमे सभी राहगीरों व श्रद्धालुवो द्वारा सीतल जल रूहअफजा का सेवन किया गया साँथ ही सभी की प्रशंसा की गयी, रजत राज द्वारा बताया गया यह सुविधा प्रत्येक वर्ष इसी तरह से श्रद्धा भाव से की जाएगी जिसका स्तर हर बार श्रद्धालुवो हेतु बढ़ाया जायेगा।