पर्वतीय संस्कृति के रंग में रंगा समारोह, संस्कृति और परंपरा का उत्सव, रामनगर में मनाया गया भव्य बसंतोत्सव।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
रामनगर, 2 फरवरी 2025 – बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपडाव, रामनगर के भव्य मंच पर आयोजित बसंत महोत्सव 2025 में स्कूली बच्चों ने पर्वतीय संस्कृति से ओतप्रोत लोकगीतों और लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया।
संयुक्त पर्वतीय समिति, रामनगर द्वारा आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्षा एवं राज्य आंदोलनकारी डॉ. धनेश्वरी घिल्डियाल और उनके पति एग्रो पेट्रोल पंप के मालिक हरीश घिल्डियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
संस्कृति और परंपरा के रंग
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशांत पपनै और जितेंद्र सिंह विष्ट ने किया। स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए लोकगीत, लोकनृत्य और नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य प्रभात ध्यानी ने बताया कि इस वर्ष का बसंत उत्सव कठिन परिस्थितियों के बावजूद अभूतपूर्व रूप से सफल रहा, जिसमें पब्लिक और सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर पर्वतीय सभा लखनपुर के सचिव जितेंद्र विष्ट, गिरिजा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी, दुर्गा मंदिर भरतपुरी समिति की अध्यक्ष सतेश्वरी रावत, जगदीश तिवारी, गिरीश मठपाल, अमित लोहनी, सोनी जोशी, सुमित लोहनी, गणेश पंत, किशन डसीला, भुवन डंगवाल, हरी प्रिया सती, इंद्र सिंह मनराल, गोपाल दत्त रिखाड़ी, लिया रावत, गणेश जोशी, भूपेंद्र खाती, प्रभात ध्यानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लोक संस्कृति को दिया बढ़ावा
बसंत महोत्सव 2025 ने न केवल पर्वतीय संस्कृति को सहेजने और बढ़ावा देने का कार्य किया, बल्कि स्थानीय लोगों में उत्साह और एकता की भावना को भी प्रबल किया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि परंपरा और आधुनिकता के संगम से सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयां दी जा सकती हैं।