पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में पांच दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, भीमताल (नैनीताल) के तत्वाधान में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार एवं छात्रों के ज्ञान संवर्धन हेतु आयोजित पांच दिवसीय संभाषण शिविर का आज विधिवत समापन हुआ।
दिनांक 4 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित इस शिविर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर की 50 छात्राओं ने भाग लिया। संस्कृत प्रवक्ता श्रीमती मीनाक्षी नेगी के संयोजन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. आशुतोष सती (संस्कृत प्रवक्ता) संदर्भदाता के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं को संस्कृत में संभाषण एवं परस्पर वार्तालाप करने का अभ्यास कराया। इसके साथ ही संस्कृत श्लोकों के उच्चारण व गीत गायन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।
शिविर में प्रत्येक दिन ढाई घंटे का विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह में प्रधानाचार्या श्रीमती के.डी. माथुर ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पुरस्कृत किया। विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
संस्कृत भाषा के प्रति छात्राओं का बढ़ता उत्साह इस शिविर की सफलता को दर्शाता है।


