रामनगर में प्रीपेड मीटर का विरोध तेज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का किया घेराव।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर में प्रीपेड मीटर का विरोध तेज, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का किया घेराव।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

रामनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन लगाए जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध तेज हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया और ऊर्जा निगम को चेतावनी दी कि जबरन लगाए गए मीटरों को तोड़ दिया जाएगा।

जैसे ही विरोध की खबर फैली, बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मौके से गायब हो गए। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों द्वारा पुलिस का डर दिखाकर, आर्थिक लालच देकर और दबाव बनाकर ग्रामीणों के घरों में जबरन प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से लूटावड़ गांव के लोग नाराज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में स्पा सेंटरों पर छापा: 06 पर कार्रवाई, 01 सील

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत की अगुवाई में प्रदर्शन

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता लूटावड़ गांव पहुंचे और लोगों को जबरन मीटर लगाने से बचाने का आश्वासन दिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बाद में बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  लोक गायक मीना राणा, खुशी जोशी व अन्य कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा दर्शकों का मन

रणजीत रावत ने कहा कि “भाजपा सरकार उत्तराखंड में यूपी से भी महंगी बिजली बेचकर जनता को लूट रही है। अब गरीबों को प्रताड़ित करने के लिए जबरन प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कहीं भी जबरन प्रीपेड मीटर लगाए गए, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें तोड़ देंगे और जनता को राहत दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रंगभरी एकादशी पर निकला राधा-कृष्ण जी का भव्य डोला।

प्रदर्शन में ये लोग रहे शामिल

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, भुवन चंद्र पाण्डेय, गिरधारी लाल, एड. फेजुल हक, लीलाधर जोशी, युसूफ सिद्दीकी, आनंद नेगी, बबलू तिवारी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🚨 सरकार बनाम जनता: प्रीपेड मीटर विवाद पर आपकी क्या राय है? 🚨