रोशनी पाण्डेय- सह सम्पादक

सौभाग्यवती भव कार्यक्रम के तहत रामनगर मे वन स्टेप एंड वी प्राऊड संस्था की ओर से पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह कोसी रोड स्थित बनवारी बैंकट हॉल में कराया गया। संस्था की तरफ से सभी दूल्हों की धूमधाम के साथ बारात निकाली गई। बता दे की पिछले 3 वर्षो से प्रतिवर्ष रामनगर में आयोजित हो रहा सामूहिक कन्या विवाह समारोह में इस वर्ष पांच कन्याओं का विवाह संस्था के द्वारा कराया गया।विवाह समारोह में समस्त नगरवासियों ने सहयोग प्रदान किया एवं संस्था के अध्यक्ष आदित्य बेलवाल की अध्यक्षता में विवाह समारोह संपन्न हुआ।
वही आयोजक शुभाकर शर्मा ने बताया कि संस्था का सामूहिक कन्याओं के विवाह का यह तीसरा आयोजन है। कार्यक्रम मे सस्था के सदस्य रोहित मित्तल, संदीप नारंग, आदित्य बेलवाल, हर्षित बर्मा, पुलकित महेश्वरी, विकाश अग्रवाल, रिंकू देवल और दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।























