फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 गिरफ्तार।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

देहरादून। एसटीएफ और जिला पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 11 युवकों और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कनाडा और अमेरिका के नागरिकों को उनके कंप्यूटर में गड़बड़ी होने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  खेल मंत्री रेखा आर्य ने मांगी थी खेलों से पहले मनौती, दिया था पहला निमंत्रण

आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को तकनीकी सहायता के नाम पर धोखा दे रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि यह कॉल सेंटर कई महीनों से संचालित हो रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पंजाब और 12 उत्तराखंड के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई लैपटॉप, वाई-फाई राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की जांच में जुटी है।