नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भवाली के नथुआखान में 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भवाली के नथुआखान में 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, भवाली के नथुआखान में 962.17 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नैनीताल, 27 फरवरी 2025मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को साकार करने के लिए SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने और तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बलिया में शादी समारोह बना मातम, बरात में मारपीट से एक की मौत

इसी क्रम में SP क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, CO भवाली श्री सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक भवाली  उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में ANTF व भवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने भवाली क्षेत्र के रामगढ़-नथुआखान रोड स्थित काफलधारी मोड़ पर 962.17 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी:

🔹 नाम: देवेंद्र सिंह बिष्ट
🔹 पिता का नाम: प्रताप सिंह बिष्ट
🔹 निवासी: ग्राम लॉशज्ञानी, थाना भवाली, जनपद नैनीताल
🔹 उम्र: 25 वर्ष
🔹 बरामद मादक पदार्थ: 962.17 ग्राम चरस
🔹 FIR नंबर: 06/25
🔹 धारा: 8/20 NDPS Act

पुलिस टीम:

उप निरीक्षक मोहन सिंह (ANTF)
उप निरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज (चौकी प्रभारी, रामगढ़, कोतवाली भवाली)
कांस्टेबल सोनू सिंह (ANTF)

यह भी पढ़ें 👉  होली पर्व की आड़ में अराजकता फैलाने वालों पर SSP नैनीताल की सख्त कार्रवाई।

SSP नैनीताल की अपील:

🚔 नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
📢 जनता से अनुरोध है कि यदि कहीं भी नशे की तस्करी या सेवन की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
🚫 नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करें!

📰 मीडिया सेल – नैनीताल पुलिस