रोडवेज की टक्कर से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र में आज कुछ देर पूर्व रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया हैं। जहां पहुंचने से पहले अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज व दिया है। हादसे के बाद रोडवेज को कब्जे में लेकर बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।  दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के कचनाल गुसाईं निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मंजीत सिंह पुत्र कपिल देव सिंह साइकिल ठीक करने की दुकान संचालित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की इको-फ्रेंडली पर्व मनाने की अपील।

 

रोजाना की तरह वह अपनी गायों के लिए चारा लेने बाजपुर रोड की तरफ साइकिल से जा रहे थे कि तभी काशीपुर की तरफ से रुद्रपुर की तरफ जा रही हरिद्वार ग्रामीण डिपो की रोडवेज बस संख्या UK08 AP 1650 के चालक ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो कर दिया। गभीर रूप से घायल मनजीत सिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रह्लाद मीणा के कड़े निर्देशों का असर — जुए के अड्डों पर पुलिस की “सर्जिकल स्ट्राइक”, 12 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख नकद बरामद।

 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मनजीत दो भाइयों में बड़े हैं। मृतक के दोनों पुत्र उनके भांजे की शादी में बिहार के छपरा छपरा के ग्राम शीतलपुर में गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  नारीः शक्ति, मुस्कान और प्रदेश की सफलता”-मुख्यमंत्री  धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *