रामनगर पुलिस ने मात्र 08 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर पुलिस ने मात्र 08 घंटे में चोरी की वारदात का किया खुलासा, अभियुक्त चोरी के सामान सहित गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर। थाना रामनगर क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना का पुलिस ने महज 08 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

घटना का विवरण

दिनांक 07 मार्च 2025 को वादी हरीश सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत, निवासी धरमपुर नफनिया कानिया, रामनगर, ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनके घर के नीचे स्थित उनकी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने नकदी, सिगरेट की डिब्बियां और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। इस सूचना पर थाना रामनगर में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के सौदागर को दबोचा, 199.15 ग्राम चरस बरामद।

तेजी से की गई जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नशे में हुड़दंग मचा रहे यात्रियों पर नैनीताल पुलिस की कार्रवाई, चालक गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गहन जांच-पड़ताल की, जिसके बाद मात्र 08 घंटे के भीतर ही पुलिस ने अभियुक्त को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त की पहचान और आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जसविंदर उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मोहननगर मालधनचौड़ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह चोरी करने का आदी है और पूर्व में भी जनपद नैनीताल व उधम सिंह नगर में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की सराहना, समाज में समावेशी सोच को बढ़ावा देने का आह्वान।

गिरफ्तारी टीम

  1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार (प्रभारी चौकी मालधनचौड़)
  2. उ0नि0 भुवन चन्द जोशी
  3. कानि0 गोविन्द
  4. कानि0 अय्युब हुसैन

पुलिस का बयान

रामनगर पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की है ताकि इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।