ज्योलीकोट में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल।

ख़बर शेयर करें -

ज्योलीकोट में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

ज्योलीकोट। अल्मोड़ा-भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  सघन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 140 वाहन चालान, 09 जब्त।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब 3:50 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क पर ही पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हुक्का पार्टी कर रहे तीन युवकों को पकड़ा, चालान कर दी सख्त चेतावनी, SSP नैनीताल का स्पष्ट संदेश – सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखें।

सूचना मिलने पर पुलिस और आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।