रामनगर की बेटी इशिका अग्रवाल ने GMAT परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर ISB हैदराबाद में लिया दाखिला।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर की बेटी इशिका अग्रवाल ने GMAT परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर ISB हैदराबाद में लिया दाखिला।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

रामनगर की होनहार बेटी इशिका अग्रवाल ने GMAT परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल ISB (इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस) हैदराबाद में प्रवेश लिया है। इशिका के इस शानदार प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, राज्य स्थापना दिवस को सामाजिक एकता-सद्भाव दिवस के रूप में मनाया।

 

 

 

 

इशिका के लिए यह कोई नई उपलब्धि नहीं है। इससे पहले भी उनके चयन देश के सभी प्रतिष्ठित IIMs में हो चुका था, मगर उन्होंने GMAT परीक्षा के माध्यम से ISB हैदराबाद में दाखिला लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ISB देश का नंबर एक और विश्व में 25वें स्थान पर स्थित प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड@25’ उत्सव में मुख्यमंत्री धामी बोले — “आध्यात्म, रोमांच और संस्कृति से विश्व में चमकेगा उत्तराखण्ड”

 

 

पारिवारिक पृष्ठभूमि और प्रेरणा
इशिका के पिता नवनीत अग्रवाल कपड़ा व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि उनकी माता कविता अग्रवाल पिछले 12 वर्षों से रामनगर में “आस्थान आई सेट” नाम से एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान चला रही हैं। माता-पिता के सहयोग और अपने कठिन परिश्रम के बल पर इशिका ने यह मुकाम हासिल किया है।

 

 

 

GMAT की परीक्षा का महत्व

GMAT (ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट) एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके माध्यम से दुनिया के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में प्रवेश मिलता है। इसमें बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही ISB जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने का अवसर मिलता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी — 20 नवम्बर को मतदान।

 

 

 

इशिका की इस उपलब्धि से उनके परिवार, शिक्षक और पूरे रामनगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी सफलता आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।