देवप्रयाग में भीषण सड़क हादसा: अलकनंदा में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, चार अब भी लापता।

देवप्रयाग में भीषण सड़क हादसा: अलकनंदा में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, चार अब भी लापता।
ख़बर शेयर करें -

देवप्रयाग में भीषण सड़क हादसा: अलकनंदा में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, चार अब भी लापता।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देवप्रयाग (टिहरी)। उत्तराखंड के टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार सुबह बगवान के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया और सीधा अलकनंदा नदी में समा गया। वाहन में कुल पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमजाल में फंसाकर वाहन चालकों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह गिरफ्तार, कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बिजनौर के युवक-युवती पर दर्जनों लोगों को ठगने का आरोप।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

रेस्क्यू टीम को एक महिला जीवित अवस्था में मिली, जिसे तत्काल नजदीकी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, चार अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बिना पंजीकरण संचालित 13 मदरसे सील, प्रशासन की सख़्त कार्यवाही जारी।

SDRF और पुलिस टीम का सर्च अभियान लगातार जारी है, लेकिन गहरी और दुर्गम खाई तथा मौसम खराबी के कारण राहत कार्य में बाधाएं आ रही हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन चमोली जिले के गोचर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। बगवान क्षेत्र में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों के स्वागत को तैयार नैनीताल पुलिस, 24 घंटे सुरक्षा में मुस्तैद।

फिलहाल लापता लोगों की पहचान और संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने आशंका जताई है कि चार से पांच लोग लापता हो सकते हैं।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बचाव दल के साथ सहयोग करें और भीड़ से बचें, ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई व्यवधान न हो।