पाटकोट में विदेशी शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 13वें दिन भी जारी, 16 तारीख तक समाधान नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन।

ख़बर शेयर करें -

पाटकोट में विदेशी शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का आंदोलन 13वें दिन भी जारी, 16 तारीख तक समाधान नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

पाटकोट (नैनीताल)। क्षेत्र के पाटकोट गांव में विदेशी मदिरा की दुकान खोलने के विरोध में महिलाओं का आंदोलन लगातार 13वें दिन भी जारी रहा। बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्पष्ट किया कि जब तक शासन-प्रशासन से उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलता, उनका धरना जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ मंदिर के पास जलधारा सूखने से श्रद्धालुओं में चिंता, संरक्षण की मांग तेज।

महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व उनके शांतिपूर्ण आंदोलन में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि धरना स्थल पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं ताकि आंदोलन में शामिल महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस को बड़ी सफलता, चार वारंटियों को किया गिरफ्तार।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर 16 अप्रैल तक कोई ठोस और लिखित आश्वासन नहीं मिला, तो पाटकोट सहित आस-पास के गांवों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विदेशी शराब के खिलाफ एक बड़ा और उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  "ड्रग फ्री देवभूमि" अभियान के अंतर्गत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो युवक 3 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार।

आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में भावना त्रिपाठी (क्षेत्र पंचायत सदस्य), पूर्व ग्राम प्रधान महेश चंद पांडे, बबीता बिष्ट, पूनम रावत, कविता मेहरा, अंजलि बॉस, बच्चूली देवी, चंद्रा तिवारी, हेमा देवी, चंपा देवी, तुलसी देवी, गोपाल सिंह कुर्या, महेंद्र सिंह मेहरा, दीपक तिवारी, नरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति दर्ज की गई।