कृष्णापुर रॉक और बलिया नाले का उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।

कृष्णापुर रॉक और बलिया नाले का उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

कृष्णापुर रॉक और बलिया नाले का उपजिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल – उपजिलाधिकारी नैनीताल नावाजिस खालिक ने बुधवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कृष्णापुर रॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक रॉक हटाए जाने एवं सुरक्षा कार्य प्रारम्भ न होने पर चिंता जताते हुए सहायक अभियंता सिंचाई से जानकारी ली।

सहायक अभियंता श्री सुमित मदवाल ने अवगत कराया कि रॉक को मोनोलीथिक स्ट्रट के माध्यम से स्थिर करने की योजना तैयार कर ली गई है, और शीघ्र ही इस कार्य को प्रारम्भ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  गौमांस की तस्करी का आरोप — हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश, चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग!

इस पर उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कर आगामी एक माह के भीतर पूर्ण किया जाए, ताकि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा या नुकसान की स्थिति उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की टीम के साथ बलिया नाले का भी दौरा किया। उन्होंने वहाँ जारी सुरक्षात्मक कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न हों।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल पुलिस ने चोरी का किया त्वरित खुलासा — चोरी का माल शत-प्रतिशत बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस सक्रियता की सराहना की है और आशा जताई है कि मानसून से पहले सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण हो जाएंगे।