विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ उत्तराखण्ड में सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस कार्यसंस्कृति में सुधार पर भी ज़ोर: सीएम धामी।

ख़बर शेयर करें -

विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ उत्तराखण्ड में सख्त कार्रवाई के निर्देश, पुलिस कार्यसंस्कृति में सुधार पर भी ज़ोर: सीएम धामी।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में गैरकानूनी रूप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाने और तत्काल कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने में सहायता करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश गुरुवार देर रात पुलिस मुख्यालय, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के दौरान तीन घंटे से अधिक चली मैराथन बैठक में दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी जिलों के एसएसपी व एसपी से विभागीय अपडेट लिया।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड की शांतिपूर्ण छवि को किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने पुलिस को आम जनमानस से मित्रवत व्यवहार बनाए रखने और अपराधियों में भय का वातावरण बनाए रखने की दोहरी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यसंस्कृति में बदलाव कर जनता से संवाद और विश्वास बनाना होगा।

साइबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
सीएम धामी ने साइबर अपराधों को लेकर भी गंभीर चिंता जताई और विलम्ब से एफआईआर दर्ज होने की शिकायतों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साइबर मामलों की रिपोर्टिंग और अब तक की गई कार्रवाइयों की रिपोर्ट तलब करते हुए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जनजागरूकता अभियान चलाने को भी कहा।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

कैंची धाम में 10 दिन में बनकर तैयार हो हैलीपेड
नैनीताल के कैंची धाम की व्यवस्था पर भी मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने एसएसपी नैनीताल से पार्किंग और ट्रैफिक की स्थिति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को 10 दिन के भीतर हैलीपेड तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं 10 दिन बाद इस हैलीपेड से कैंची धाम पहुंचेंगे। उन्होंने पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्ताव भी तत्काल प्रस्तुत करने को कहा।

पुलिस अवसंरचना और निगरानी व्यवस्था पर फोकस
मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के लिए थानों के समीप आवासीय सुविधाएं विकसित करने, थानों के आधुनिकीकरण और कार्यसंस्कृति में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने देहरादून में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट तलब की और प्रदेशभर में आवश्यकतानुसार नई व्यवस्था लागू करने को कहा। वहीं, ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फॉरेंसिक लैब के लिए भारत सरकार से तत्काल समन्वय करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग कॉलेज में छेड़छाड़ कांड पर महिला आयोग सख्त – आरोपी प्राध्यापक पर होगी कठोर कार्रवाई।

पर्यटन सीजन को देखते हुए व्यापक तैयारी के निर्देश
सीएम धामी ने नैनीताल में अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा शुरू करने के लिए परिवहन विभाग के साथ बैठक करने को कहा। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण, यात्रियों के डेटा संग्रहण और सूचना बोर्ड व एसएमएस अलर्ट जैसी व्यवस्थाओं को भी तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए।

बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ समेत सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।