सलीम अहमद साहिल – संवाददाता

मालधन में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब 19 बर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी मालधन देवीपूरा की ढेला में अचानक गहरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई हैं। स्थानीय लोगों नें और पिता नें आरोप लगाया। मालधन की ढेला नदी में लम्बे समय से अवैध खनन मशीनों की मदद से चल रहा था। जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से किया जा रहा था।
लेकिन प्रशासन अपनी गहरी नींद में सोया रहा उसका नतीजा ये हुआ कि जेसीबी कोप लाइन मशीन ढेला नदी में, गहरे गड्ढे किये गए थे। उसमे उसमे अचानक गिरने से एक 19 बर्षीय युवक अभिषेक कुमार की मौत हो गई है। परिजन अब शासन प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे है। अगर वक़्त रहते अवैध खनन को रोका नहीं गया तो ऐसे हादसे और भी हो सकते है।
