हल्द्वानी में एडीबी परियोजना का सचिव चंद्रेश यादव ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एडीबी परियोजना का सचिव चंद्रेश यादव ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी, 30 अप्रैल 2025 (सूवि.) — जनपद भ्रमण के तहत सचिव पंचायतीराज एवं बाल विकास तथा यूयूएसडीए के कार्यक्रम निदेशक एवं जनपद नैनीताल के प्रभारी सचिव चंद्रेश यादव ने आज एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) सहायतित हल्द्वानी परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंदन चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड 48 में चल रहे पेयजल, सीवरेज तथा सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने रक्सिया नाले के आउटफाल निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा के मंदिर में नियमों की बलि! परीक्षा के बीच सरकारी कॉलेज में प्राइवेट अस्पताल का अवैध कब्जा।

सचिव यादव ने परियोजना के तहत चल रहे सभी कार्यों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  मानसखंड क्षेत्र में यातायात सुधार के लिए बाईपास और वैकल्पिक मार्गों पर तेज़ी से काम

इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह द्वारा सचिव को परियोजना की प्रगति से अवगत कराया गया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।