वित्त आयोग के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश।

वित्त आयोग के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश।
ख़बर शेयर करें -

वित्त आयोग के उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में 16वें वित्त आयोग के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोग के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  *SSP मंजुनाथ टीसी की सख़्ती का असर—शहर में नशेड़ियों और मनचलों की रातों की नींद उड़ गई* *महिलाओं की सुरक्षा में नैनीताल पुलिस फुल एक्शन मोड—असामाजिक तत्वों की अब होगी खैर-खबर*

मुख्य सचिव ने कहा कि आयोग के दौरे के दौरान देहरादून एवं नैनीताल में होने वाली प्रस्तावित बैठकों, प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करने और सम्पर्क अधिकारियों की तैनाती सहित सभी तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल – उत्तराखंड अनन्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित।

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के समक्ष राज्य से जुड़े प्रमुख बिंदुओं को केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही बद्रीनाथ एवं केदारनाथ दौरे के दौरान यदि मौसम प्रतिकूल हो तो उसके लिए वैकल्पिक योजना तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार कुंभ 2027 में देवडोलियों के दिव्य स्नान की तैयारियाँ तेज़—CM धामी।

बैठक में सचिव श्री दिलीप जावलकर सहित सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।